The second phase of Bihar Assembly election is to be held on November 3. Campaigning off this phase will end on 1 November. Prime Minister Narendra Modi will visit Bihar today to give a final touch to the campaign in the second phase. They will appeal to the NDA candidates to win elections in Samastipur, Chapra, Bagha and East Champaran.
बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होना है। इस चरण का प्रचार 1 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। दूसरे चरण में प्रचार को फाइनल टच देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार का दौरा करेंगे। वे समस्तीपुर, छपरा और पूर्वी चंपारण में चुनावी सभा कर एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे।
#BiharElection2020 #PMModi #OneindiaHindi